Get in Touch

Contact Us

Keep in Touch

Have Questions?

प्रवेश की प्रक्रिया :

अभ्यार्थी मेडिजोन पैरामेडिकल इंस्टिट्यूट में प्रवेश हेतु आवेदन उचित आवेदन पत्र ( जो कि विवरण पुस्तिका के साथ उपलब्ध है ) द्वारा कर सकते है। आवेदन के समय, उचित प्रमाण–पत्र जैसे की निवास प्रमाण पत्र /आधार कार्ड जन्म तिथि प्रमाण पत्र की प्रमाणित प्रतिलिपि एवं 10 रंगीन फोटो तथा हाईस्कूल व इंटर की मार्कशीट की प्रतिलिपि का आवेदन पत्र के साथ संलग्न करें। इंस्टीट्यूट में प्रवेश व्यक्तिगत साक्षात्कार के आधार पर होगा।

नियम एवं विनियम:

1) परीक्षा अनुसूचित पर संचार चार सप्ताह पूर्व हर विद्यार्थी तक कर दिया जाएगा।

2) 75% उपस्थिति परीक्षा के लिए अनिवार्य है।

3) उत्तीर्ण होने हेतु विद्यार्थी को कम से कम 50% अंक प्राप्त करने होंगे।

अनुशासन।

1) कोर्स के दौरान, विद्यार्थी को शिष्टाचार का पालन करना होगा।

2) विद्यार्थी जिसने गलत सूचना या  जालसाजी की है उसके खिलाफ कानूनी कदम उठाया जाएगा।

3) अनुशासन के उल्लंघन में निम्न सम्मिलित है।

1) किसी भी प्रकार की दुराचार एवं अभद्रता कर्मचारी एवं इंस्टिट्यूट आंगतुक के प्रति।

2) विद्यार्थी द्वारा उपकरणों तथा इंस्टिट्यूट की संपत्ति की तोड़फोड़।

3) इंस्टिट्यूट की मानहानि करते हुए।

4) अनुपस्थिति।

5) अनुचित यूनिफार्म ।

4) मेडीजोन के प्रबंधकों द्वारा लिए गए निर्णय सभी विद्यार्थियों पर बाधित होंगे।

5) प्रबंधन समय-समय पर नियमों में बदलाव कर सकते हैं।

निर्देश।

1)कृपया आवेदन पत्र को सभी एवं पूरी सूचना के साथ भरें।

2)आवेदन के साथ उचित प्रमाण पत्र एवं 10 रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो सम्मिलित करें।

3)पूर्व आवेदन पत्र, प्रवेश पर अंतिम तिथि से पूर्व पहुंचना चाहिए। मेडिसिन पैरामेडिकल
इंस्टीट्यूट किसी भी विलंब हेतु जिम्मेदार नहीं होगा।

4) रैगिंग संस्थान के अंदर एवं बाहर पूर्णता: निषेध है।

 

नियम एवं शर्तें।

1)सर्टिफिकेट डिप्लोमा डिग्री किसी भी कोर्स  हेतु विद्यार्थी को पूर्ण शुल्क जमा एवं अन्य भुगतान उसे निकासी के बाद ही दिया जाएगा।

2) सभी कर शुक्ल मै सम्मिलित है।

3) संस्थान को गलत सूचना सम्मिलित करने दुराचार गलत प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने पर आवेदन
रद्द करने का पूर्ण अधिकार है।

4) शुल्क अप्रतिदेय है।